इस नदी के तट से दो देश एक साथ करते हैं छठ पूजा

By - Deepika Pal

Image Source:

छठ व्रत 2024

Pinterest

भारत और नेपाल एक-दूसरे के पड़ोसी देश है। इन देंशों में छठ पर्व का अनोखा दृश्य देखने के लिए मिलता है।

कौन से हैं देश

बिना वीजा या पासपोर्ट के नेपाल में यात्रा आसान है इस रिश्ते को 'बेटी और रोटी' के ऐतिहासिक संबंध के रूप में देखते है।

ऐतिहासिक संबंध

छठ के दिन यहां विशाल मेला लगता है, जिसमें दोनों देशों के हजारों लोग शामिल होते हैं।

मेले का आयोजन

सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा सीमा क्षेत्र के पास, झीम नदी के तट पर दोनों देशों के लोग छठ पूजा के लिए एकत्र होते हैं।

कहां होता हैं मिलन

इस नदी के आस पास रहने वाले दोनों देशों के निवासी मिलकर घाट का मुआयना करते हैं, ताकि पर्व के दिन व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

घाटों का मुआयना

दोनों देशों के बीच की साझेदारी धार्मिक गतिविधि तक सीमित नहीं है, सांस्कृतिक एकता और आपसी सहयोग की भावना को भी बढ़ाती है।

एकता की झलक

छठ पूजा के अवसर पर लोग सूर्य भगवान और छठी मैया से प्रार्थना करते हैं कि दोनों देशों के लोग खुशहाल और समृद्ध रहें।

खुशहाली की कामना