हैलोवीन पार्टी में करें ये 5 स्केयरी मेकअप

By: Deepika Pal

NavBharat Live Desk

 हर साल 31 अक्टूबर को हैलोवीन मनाया जाता है। हैलोवीन पार्टी के लिए स्पूकी और स्केयरी मेकअप कर सकते है।

हैलोवीन मेकअप

All Source:Freepik

 डार्क, सेडक्टिव और मिस्टीरियस वैम्पायर लुक हैलोवीन पुराना ट्रेंड है। इसके लिए रेड कॉन्टैक्ट लेंस जरूर लगाएं।

क्लासिक वैम्पायर लुक

सफेद बेस लगाकर चेहरा स्कल जैसा बनाएं  फोरहेड और गालों पर स्पार्कलिंग स्टोन्स से डेकोरेट करें। नाक औऱ दांत बनाएं।

ग्लैम स्कल मेकअप

आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स, गालों पर फटे हुए स्किन इफेक्ट और होंठों पर ब्लड-स्मज बनाएं। लुक देखकर सब डर जाएंगे।

जॉम्बी मेकअप

चेहरें पर कॉन्टूरिंग के बजाय ब्लैक लाइन से शैडो बनाएं और होंठों पर डॉट्स या स्ट्रोक्स लगाएं। यह अनोखा लुक लगेगा।

पॉप आर्ट डॉल लुक

इस लुक के लिए ब्लैक और सिल्वर शेड्स लगाएं और होंठों पर डार्क पर्पल या वाइन लिपस्टिक बेस्ट रहेगी।

डार्क एंजेल लुक

इन स्केयरी और स्कूपी मेकअप आइ़डियाज के जरिए आप पार्टी को शानदार बना सकते है।

पार्टी को बनाएं शानदार

सफेद या भूरा अंडा? कौन सा होता है सेहत के लिए हेल्दी