By -Deepika Pal

Image Source: Freepik

केमिकल टूथपेस्ट छोड़िए ये 5 आयुर्वेदिक मंजन, सांसों की बदबू होगी दूर

www.navbharatlive.com

आयुर्वेदिक नुस्खे से रोजाना मंजन कर सकते हैं. यह तरीका प्रभावीर प्राकृतिक दोनों है जिसका असर 1 हफ्ते के अंदर आपको महसूस होने लगेगा

आयुर्वेदिक मंजन

नीम दांतों के लिए आयुर्वेद में बहुत प्रभावी माना गया है. क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं. ऐसे में इसकी दातुन या फिर पत्तियों के पेस्ट से मंजन करें.

 दातून

लौंग मसाला भी आपकी ओरल हेल्थ के लिए बहुत प्रभावी उपाय साबित हो सकता है।लौंग को चबाएं या लौंग का तेल पानी में डालकर कुल्ला करें।

लौंग

एक चम्मच सरसों के तेल में आधा चम्मच सेंधा नमक मिलाकर दांतों पर रगड़ें. इससे पीले दांत सफेद होंगे और बदबूदार सांस भी दूर हो सकती है।

सेंधा नमक

बस 1 चम्मच नारियल तेल में आधे चम्मच हल्दी का पाउडर मिलाकर दांतों पर रगड़े और 5 मिनट तक मुंह में घुमाएं. फिर इसे थूककर मुंह गुनगुने पानी से धो लीजिए।

नारियल का तेल और हल्दी

ताजे पुदीने के पत्तों को चबाएं या पानी में पुदीना तेल थोड़ा सा मिलाकर कुल्ला करें. यह दांतों और मुंह दोनों को ताजगी देगा।

पुदीना

दिमाग में छुपा होता मेमोरी वाला बॉक्स,जानिए इसके खास फायदे