गर्मियों में चेहरे के दानों से हैं परेशान? ये टिप्स आएंगी काम

Image Source: Freepik

Date-26-03-2025

दिन में दो बार हल्के फेसवॉश से चेहरा धोएं ताकि तेल और गंदगी जमा न हो।

चेहरा साफ रखें

ऑयल-फ्री और नॉन-कॉमेडोजेनिक मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।

तेल-मुक्त मॉइश्चराइजर लगाएं

घर से निकलने से पहले SPF 30+ सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

धूप से बचाव करें

दिनभर में 8-10 गिलास पानी पिएं ताकि शरीर डिटॉक्स होता रहे।

हाइड्रेटेड रहें

ऑयली और जंक फूड से बचें, फल और हरी सब्जियां ज्यादा खाएं।

हेल्दी डाइट लें

गंदे हाथों से चेहरे को छूने से बैक्टीरिया फैल सकते हैं, जिससे दाने बढ़ सकते हैं।

बार-बार चेहरे को न छुएं

भारी और ऑयली मेकअप से बचें, जिससे स्किन के पोर्स बंद न हों।

हल्का मेकअप करें

हफ्ते में 2-3 बार हल्का स्क्रब करें ताकि डेड स्किन हटे और पोर्स क्लीन रहें।

रोज़ाना एक्सफोलिएशन करें

ज्यादा गर्म पानी स्किन को ड्राई कर सकता है, जिससे तेल ग्रंथियां अधिक सक्रिय हो सकती हैं।

गर्म पानी से चेहरा न धोएं

नीम, गुलाब जल और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें, ये एंटी-बैक्टीरियल और सूदिंग होते हैं।

प्राकृतिक उपाय अपनाएं