navbharatlive.com

पेरिस ओलंपिक में इन एथलीट्स ने बिखेरा अपने हुस्न का जादू...

By - Mrinal Pathak

Published  August 12 ,2024

लिके क्लेवर डच की धावक हैं, जिन्होंने ओलंपिक में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता।

लिके क्लेवर

पैराग्वे की तैराक लुआना अलोंसो को अनुचित व्यवहार की वजह से ओलंपिक एथलीट विलेज से निकाल दिया गया था। 

लुआना अलोंसो 

सेफी बेकर आयरिश धावक हैं, जिन्होंने महिलाओं के 4x400 मीटर दौड़ में हिस्सा लिया था। 

सेफी बेकर

पोलैंड की धावक इवा ने महिलाओं की 100 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में चौथा स्थान हासिल किया था। 

इवा स्वोबोडा

यूक्रेन की यूलिया ने महिलाओं की ऊंची कूद स्पर्धा में हिस्सा लिया था। 

यूलिया लेवचेंको

जर्मन धावक एलिसिया ने महिलाओं की 4x400 मीटर रिले में भाग लिया था।

एलिसिया श्मिट

अमेरिकी तैराक एलेक्स ने ओलंपिक में महिलाओं की 200 मीटर आईएम में हिस्सा लिया था। 

एलेक्स वाल्श

इक्वाडोर की एनिका ने ओलंपिक में महिलाओं की 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में भाग लिया था। 

एनिका डेलगाडो

कनाडा की फुटबॉलर जॉर्डन की टीम ने महिला फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। 

जॉर्डन हुइतेमा

ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अमन सेहरावत भी हो सकते थे डिस्क्वालीफाई