navbharatlive.com
By - Priya Jais
Published August 11 ,2024
पुरूषों की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा में डेरियन क्रूज को हराकर अमन सेहरावत ने भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले से पहले अमन सेहरावत भी डिसक्वालीफाई हो सकते थे।
क्वार्टर फाइनल मुकाबले के बाद अमन का वजन 61.5 किग्रा हो गया था जोकि 4.5 किग्रा अधिक था।
अमन की कोशिशों के बावजूद उनका 900 ग्राम वजन ज्यादा रह गया था।
अमन को कोच ने रात भर ट्रेडमील पर दौड़ाया सोनाबाथ दिया जिसके बाद उन्हें सफलता हाथ लगी।
जिसके बाद ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले से पहले अमन ने 10 घंटे में अपना वजन कम किया।
जिसके बाद अमन महज़ 10 घंटे में करीब 4.5 किलो वजन कम करने में कामयाब रहे और डिसक्वालीफाई होने से बच गए।
इस बार भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट 100 ग्राम वजन बढ़ने से डिसक्वालीफाई हो चुकी है।