दलीप ट्रॉफी में इन गेंदबाजों ने ढाया कहर, 3 की हो चुकी है टीम इंडिया में एंट्री

By - Abhishek Singh

Image Source:- Social Media

दलीप ट्रॉफी 2024 पर भारत ए ने एक बार फिर कब्जा जमा लिया है।

दलीप ट्रॉफी

आइए इस सीजन के टॉप 5 गेंदबाजों के प्रदर्शन पर एक नज़र डालते हैं।

टॉप-5 गेंदबाज

इंडिया सी का यह ऑलराउंडर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी और 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' रहा, जिसने तीन मैचों में 17.12 की औसत से 16 विकेट लिए।

अंशुल कंबोज-भारत सी

भारत के लिए  में पदार्पण कर चुके मुकेश कुमार ने भी टूर्नामेंट में 28.60 की औसत से 15 विकेट लिए, जिसमें 4/98 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल है।

मुकेश कुमार-इंडिया बी

भारत के लिए 21 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले इस भारतीय तेज गेंदबाज ने 5/74 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 25.42 की औसत से टूर्नामेंट में कुल 14 विकेट लिए।

नवदीप सैनी-इंडिया बी

 भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 21.00 की औसत से तीन मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं। टूर्नामेंट में 6/40 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

अर्शदीप सिंह-भारत डी

तनुश ने 22.00 की औसत से 10 विकेट लिए, 4/73 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। साथ ही बल्ले से, उन्होंने 5 पारियों में 30.25 की औसत से 121 रन भी बनाए।

तनुश कोटियन-भारत ए