By - Abhishek Singh
Image Source:- FreePik
व्हिस्की पीने से नुकसान कहीं ज्यादा हैं, लेकिन कुछ ऐसे फायदे भी हैं जिन्हें शायद ही आप जानते हों!
व्हिस्की पीने से नींद अच्छी आती है, हालांकि इसे आपको एक लिमिट तक ही पीना होता है।
व्हिस्की में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स ब्लड सर्कुलेशन इन्क्रीज करतें हैं जिससे याद्दाश्त बेहतर होती है।
व्हिस्की तनाव से मुक्ति का भी एक अच्छा विकल्प है, इसके बारे में आपने सुना भी होगा।
व्हिस्की में मौजूद इलैजिक एसिड शरीर में कैंसर के बढ़ने के चांसेज को कम करता है।
डॉक्टर्स के मुताबिक व्हिस्की हॉर्ट स्ट्रोक के चांसेज को भी 50 प्रतिशत तक कम करती है।
व्हिस्की में गुड कोलेस्ट्रॉल होता है यानी आपको मधुमेह है तो आप हफ्ते में 1-2 बार इसका सेवन कर सकते हैं।
नवभारत इन दावों की पुष्टि नहीं करता है, डॉक्टर से पड़ताल अवश्य करें।