By - Vijay kumar Tiwari
Image Source: Instagram
बॉडी डिटॉक्स और इंटरनल क्लीनिंग में कॉपर सबसे प्रभावी तत्व
ताम्र जल से धीरे-धीरे घटने लगती है शरीर में जमा चर्बी
रातभर तांबे के बर्तन में रखा पानी पीने से वात, पित्त और कफ में भी राहत
ताम्र जल पाचन तंत्र से जुड़ी दिक्कतों से देता है छुटकारा
रातभर या कम से कम 4 घंटे तांबे के बर्तन में रखकर पीएं पानी
ताम्र जल में होती है रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने की पॉवर
ताम्र जल में पाए जाते हैं एंटीइंफ्लेमेटरी गुण
ताम्र जल का सेवन से हड्डियां मजबूत होती हैं
ताम्र जल किडनी तथा लिवर को डिटॉक्स करने में होता है मददगार