By - Simran Singh
Image Source: Freepik
Date-21-02-2025
भारतीय रेलवे दुनिया के चौथे सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है, देश में हर दिन हज़ारों ट्रेनें चलती हैं, जिनमें लाखों लोग यात्रा करते हैं।
कुछ ट्रेनों का रूट लंबा होता है तो कुछ का छोटा, तो क्या आप देश की सबसे छोटी ट्रेन के बारे में जानते हैं।
भारत की सबसे छोटी ट्रेन केरल के कोचीन हार्बर टर्मिनस से एर्नाकुलम जंक्शन तक चलती है।
अगर हम इस ट्रेन का नाम जानते हैं, तो यह एक डेमू ट्रेन है, जो सिर्फ़ 9 किलोमीटर चलती है। जो स्टॉपेज के साथ 40 मिनट का सफ़र तय करती है।
हरे रंग की यह डेमू ट्रेन दिन में दो बार सुबह और शाम चलती है और कम दूरी की वजह से यह भारत की सबसे छोटी रेल सेवा है।
इस विशेष ट्रेन में 300 यात्रियों के बैठने की क्षमता है, लेकिन इसमें केवल 10-12 यात्री ही सवार होते हैं।