ये है महाराष्ट्र का रिवर्स वाटरफॉल, जहां नीचे से ऊपर की ओर बहता है पानी!
महाराष्ट्र के कोंकण समुद्र तट और जुन्नार नगर के बीच नानेघाट नामक एक जगह है, जहां ये वाटरफॉल स्थित है।
Photo: Social Media
यह वाटरफॉल मुंबई से लगभग 120 किमी और पुणे से 150 किमी दूर है।
Photo: Social Media
इसे कई नामों से जाना जाता है। कुछ लोग इसे नानेघाट कहते हैं, तो कुछ लोग इसे नाना घाट कहते हैं।
Photo: Social Media
यह झरना गुरुत्वाकर्षण के नियम के विपरीत होता है, इसलिए इसे रिवर्स वाटरफॉल भी कहते हैं।
Photo: Social Media
झरने का जल स्रोत मुख्य रूप से नानेघाट के पहाड़ियों से है।
Photo: Social Media
इस जगह की प्राकृतिक सुंदरता के कारण मानसून के महीनों में इसके आसपास काफी भीड़ रहती है।
Photo: Social Media
घाट की ऊंचाई से झरना नीचे गिरने के बजाय ऊपर आ जाता है।
Photo: Social Media
इस बारे में विज्ञान का कहना है कि नानाघाट में हवा बेहद तेज़ चलती है। इस वजह से जब वाटरफॉल नीचे बहता है तो वह हवा के चलते उड़कर ऊपर आ जाता है।
Photo: Social Media
ऐसा माना जाता है कि इस शहर की स्थापना सातवाहन वंश ने की थी क्योंकि यह जानकारी ब्राह्मी और संस्कृत भाषा में लिखी नाना घाट की गुफाओं में मिलती है।
Photo: Social Media
नानेघाट का ट्रैक घाटघर के जंगल का एक हिस्सा है। इस जगह को देखने वाले लोगों को इसकी अद्वितीयता पर विश्वास नहीं होता।
Photo: Social Media
Watch More Story