By - Simran Singh
Image Source: Freepik
पन्ना घास के समान हरे रंग का रत्न होता है।
पन्ना को धारण करने से सोचने की पावर और दिमाग तेज होता है।
पन्ना रत्न धारण करने से नौकरी और व्यापर में उन्नति होती है।
कुंडली के अनुसार कोई पन्ना रत्न धारण करता है तो उसे स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें कम होती हैं।
पन्ना से पारिवारिक क्लेश कम होता है।
बुध ग्रह व्यक्ति के करियर, नौकरी और व्यपार के लिए सही माना जाता है।
पन्ना रत्न बुध ग्रह का रत्न माना जाता है, इसलिए इसे धारण करने से करियर में उन्नति होती है।
किसी भी रत्न को धारण करने से पहले अपने कुंडली या जन्म पत्रिका ज्योतिष से जरूर दिखाए।