By - Simran Singh

Image Source: Freepik

पन्ना रत्न

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह पन्ना रत्न को माना जाता है।

पन्ना घास के समान हरे रंग का रत्न होता है। 

हरा रंग

पन्ना को धारण करने से सोचने की पावर और दिमाग तेज होता है।

सोचने की पावर

पन्ना रत्न धारण करने से नौकरी और व्यापर में उन्नति होती है। 

नौकरी और व्यापर

कुंडली के अनुसार कोई पन्ना रत्न धारण करता है तो उसे स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें कम होती हैं।

स्वास्थ्य

पन्ना से पारिवारिक क्लेश कम होता है।

पारिवारिक क्लेश

बुध ग्रह व्यक्ति के करियर, नौकरी और व्यपार के लिए सही माना जाता है। 

बुध ग्रह

पन्ना रत्न बुध ग्रह का रत्न माना जाता है, इसलिए इसे धारण करने से करियर में उन्नति होती है। 

बुध और पन्ना

किसी भी रत्न को धारण करने से पहले अपने कुंडली या जन्म पत्रिका ज्योतिष से जरूर दिखाए। 

कुंडली या जन्म पत्रिका