By - Simran Singh
Image Source: Freepik
करीब 74% कृषि के लिए भूमि एशियाई देशों में है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा देश भी है जहां खेत नहीं है।
भले ही इस देश में खेत नहीं हैं, लेकिन यहां के लोगों को किसी चीज की कोई कमी नहीं है।
सिंगापुर में एक भी खेत नहीं हैं, यह देश विकसित देशों की लिस्ट में शामिल है।
सिंगापुर दुनिया के सबसे छोटे देशों में से एक है, जिसका क्षेत्रफल 735 किलोमीटर स्क्वायर है।
1965 में मलेशिया से अलग होकर सिंगापुर का जन्म हुआ, यह एशिया की चौथी और दुनिया की नौंवी बड़ी अर्थव्यवस्था है।
यहां कच्चे माल की के लिए दूसरे देशों से खानपान और फल सब्जियां सभी कुछ लेते है।
सिंगापुर में पानी मलेशिया से, दूध, फल और सब्जियां न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से, दाल चावल और दूसरी जरूरतें सिंगापुर की थाईलैंड और इंडोनेशिया से आती है।