navbharatlive.com
By - Priya Jais
Published August 13 ,2024
भारत पेरिस ओलंपिक में अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ पहलवान विनेश फोगाट की अपील पर नतीजे का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
विनेश फोगाट मामले में खेल पंचाट सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आज मंगलवार को अपना फैसला रात 9.30 बजे सुनाएगा।
विनेश ने अपील और मांग की कि उसे क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमेन लोपेज के साथ उन्हें संयुक्त रजत पदक दिया जाए।
विनेश की इस अपील का दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ियों ने समर्थन किया है।
जापान के ओलंपिक चैंपियन रेई हिगुची ने विनेश का समर्थन किया है। उन्हें टोक्यो में इसी तरह अयोग्य ठहराया गया था। पेरिस ओलंपिक में रेई ने स्वर्ण पदक जीता है।
दिग्गज अमेरिकी फ्रीस्टाइल पहलवान जॉर्डन बरोज ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से विनेश को रजत पदक देने की मांग की थी।
चैंपियन निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, नीरज चोपड़ा और पीआर श्रीजेश ने भी विनेश का समर्थन किया और देश को खेल में उनके योगदान की याद दिलाई।
सचिन तेंदुलकर के बाद विजेंदर सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘बहन विनेश फोगाट आपके साथ पहले भी थे, अब भी है और आगे भी रहेंगे।''