हथेली के ये निशान देते हैं राजयोग के संकेत, बनते हैं अकूत संपत्ति के मालिक 

Photo credit - Social Media

हस्तरेखा शास्त्र ज्योतिष शास्त्र की ही एक शाखा है। जैसे ज्योतिष शास्त्र की मदद से किसी भी व्यक्ति के जीवन के बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है।

Photo credit - Social Media

वैसे ही हस्तरेखा शास्त्र की मदद से हथेलियों में बनी रेखाओं और चिन्हों का आकलन करके व्यक्ति के जीवन के विषय में जानकारी दी जाती है। 

Photo credit - Social Media

हस्तरेखा शास्त्र में किसी भी व्यक्ति की हथेली में मौजूद रेखाओं और चिन्हों के द्वारा उसकी आर्थिक स्थिति, स्वास्थ्य, करियर, स्वभाव और वैवाहिक जीवन के बारे में बताया जाता है। 

Photo credit - Social Media

इसके अलावा आप कितने धनवान होंगे ये भी हस्त रेखा के जरिए पता लगाया जा सकता है। आज हम व्यक्ति की हथेली में मौजूद कुछ ऐसी रेखाओं और चिन्हों के बारे में बात करेंगे जो बेहद शुभ माने गए हैं। 

Photo credit - Social Media

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिन जातकों के हथेली में ये रेखाएं या चिन्ह बनते हैं उन्हें अपने जीवन में तमाम सुख-सुविधाएं मिलती हैं। साथ ही वे राजाओं जैसा जीवन जीते हैं। आइए जानते हैं इन रेखाओं के बारे में....  

Photo credit - Social Media

जिन लोगों की हथेली में त्रिशूल का निशान बना हो वे लोग भी खूब गौरवशाली जीवन जीते हैं। इन लोगों को समाज में खूब मान- सम्मान मिलता है। साथ ही ये लोग राजनीति, धर्म या अध्यात्मिक क्षेत्र में जाएं तो ऊंचा मुकाम पाते हैं।

Photo credit - Social Media

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के हाथ में घोड़ा, घड़ा, चक्र, पेड़ या स्तंभ का निशान होता है ऐसे लोग राजाओं जैसा जीवन जीते हैं। ये लोग जीवन में खूब धन-दौलत कमाते हैं। इसके अलावा सारी सुख-सुविधाओं का आनंद लेते हैं।

Photo credit - Social Media

मान्यता है कि हथेली पर कमल, स्वास्तिक का निशान होना भी जातक पर मां लक्ष्मी की बेशुमार कृपा दिलाता है। ऐसे जातक अकूत संपत्ति के मालिक बनते हैं।

Photo credit - Social Media

हस्तरेखा शास्त्र की माने तो ऐसे जातक जिन लोगों के हाथ की सबसे छोटी उंगली के नीचे पुण्य रेखा हो, वे भी बेहद सौभाग्यशाली होते हैं और राजयोग भोगते हैं।

Photo credit - Social Media

जिन लोगों के हाथ में शनि रेखा मणिबंध से निकल कर मध्यमा उंगली तक जाती हो उन पर शनि देव की विशेष कृपा रहती है। ऐसे जातक बेहद कर्मठ और आलीशान जिंदगी जीने के शौकीन होते हैं। 

Photo credit - Social Media

जिन जातकों की हथेली पर मछली का चिन्ह हो, ऐसे लोग बेहद सौभाग्यशाली होते हैं। ज्योतिष के अनुसार, ऐसे लोग बड़े बिजनेसमैन बनते हैं। साथ ही देश-दुनिया में इनका कारोबार फैला होता है।

Photo credit - Social Media