सर्दियों में मूड बूस्टर हैं ये फूड्स, आज ही अपनी डाइट में करें शामिल
Photo: istock
डार्क चॉकलेट में पाए जाने वाले फ्लेवोनोइड्स आपके मूड को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।
Photo: istock
अगर आपका मूड कभी खराब हो तो डार्क चॉकलेट खाने से आपका मूड जल्दी ठीक हो जाएगा।
Photo: istock
केले में मौजूद Vitamin B हैप्पी हार्मोन के उत्पादन में मदद करता है, जिसके सेवन से मूड भी अच्छा रहता है।
Photo: istock
थकान और खराब मूड को सुधारने में केला खाना बहुत फायदेमंद हो सकता है।
Photo: istock
अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड की मौजूदगी के कारण यह ब्रेन फंक्शन को बेहतर बनाने में कारगर है, जिससे मूड बेहतर होता है।
Photo: istock
इसलिए अखरोट खाना खराब मूड को ठीक करने में मददगार हो सकता है।
Photo: istock
दिमाग को तरोताजा रखने के अलावा कॉफी मूड को बेहतर बनाने में भी मदद कर सकती है।
Photo: istock
कॉफी डोपामाइन को रिलीज करने में मदद करती है, जो एक हैप्पी हार्मोन है।
Photo: istock
बीन्स में पाया जाने वाला Vitamin B मूड को बेहतर बनाने में मदद करता है।
Photo: istock
इसके अलावा इसमें पाए जाने वाले जिंक जैसे मिनरल्स थकान को दूर कर एनर्जेटिक महसूस कराने में मदद करते हैं।
Photo: istock
Disclaimer: यहां दी गई सलाह और सुझाव केवल सामान्य सूचना उद्देश्यों के लिए हैं। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Photo: istock
Watch More Story