ये गलतियां जॉब इंटरव्यू में करा सकती है रिजेक्ट

Image Source: Freepik

Date-06-03-2025

इंटरव्यू में जाने से पहले कंपनी के बारे में रिसर्च न करना समस्याएँ खड़ी कर सकता है।

गलती 1

जॉब इंटरव्यू के लिए 10-15 मिनट देरी से पहुँचना सही नहीं है।

गलती 2

फॉर्मल या इंडस्ट्री के हिसाब से कपड़े न पहनना भी आपके लिए समस्याएँ खड़ी कर सकता है।

गलती 3

इंटरव्यू के दौरान फ़ोन का इस्तेमाल करना या उसे साइलेंट मोड पर न रखना गलत है।

गलती 4

आँखों से संपर्क न बनाना या अपने पोस्चर में कॉन्फ़िडेंस न दिखाना गलत है।

गलती 5

ज़्यादा बोलना या हर सवाल पर चुप रहना एक समस्या है।

गलती 6

नकारात्मक बातें कहना या पिछली कंपनी/बॉस की बुराई करना गलत है।

गलती 7

शुरुआत में ही सैलरी के बारे में पूछना सही नहीं माना जाता।

गलती 8

पलकों को घना करने का यह नुस्खा है कमाल