पलकों को घना करने का यह नुस्खा है कमाल

Image Source: Freepik

Date-06-03-2025

लंबी पलकें हर किसी को पसंद होती हैं, हर किसी की आंखें चेहरे की खूबसूरती बढ़ाती हैं।

लंबी पलकें

आज के समय में पलकों का गिरना एक आम बात हो गई है जो खूबसूरती को कम करती है।

पलकों का गिरना

आप पलकों को घना और मजबूत बनाने के घरेलू उपाय आजमाकर इस समस्या को ठीक कर सकते हैं।

उन्हें घना बनाना

नारियल का तेल आंखों के लिए फायदेमंद होता है और आप कॉटन बॉल की मदद से नारियल के तेल को आंखों पर लगाकर रात भर लगा सकते हैं।

नारियल का तेल

आंखों के आसपास अरंडी का तेल लगाकर सोने से वे मोटी हो जाती हैं।

अरंडी का तेल

जैतून के तेल की 3-4 बूंदों से आंखों के ऊपर-नीचे मसाज करना और फिर धोना फायदेमंद होता है।

जैतून का तेल

रात में कॉटन की मदद से पलकों पर बादाम का तेल लगाने से पलकें ठीक हो जाती हैं।

बादाम का तेल

पलकों पर रातभर तिल का तेल लगाने से वे मजबूत और घनी रहती हैं।

तिल का तेल

ध्यान रखें कि सभी उपायों का इस्तेमाल करने से पहले आंखों को अच्छी तरह से साफ करना जरूरी है, नहीं तो इससे संक्रमण हो सकता है।

इस्तेमाल से पहले ये काम करें

गिलोय का जूस पीने का क्या होता है फायदा