By - Simran Singh

Image Source: Freepik

ये उपाय घर से दूर करेंगे वास्तु दोष

www.navbharatlive.com

भगवान ब्रह्मा ने मानव कल्याण के लिए वास्तु शास्त्र की रचना की।

वास्तु शास्त्र

वास्तु शास्त्र में जीवन की हर समस्या को दूर करने का उपाय है।

जीवन के लिए उपाय

आप घर में वास्तु दोष को कई तरीकों से दूर कर सकते हैं।

वास्तु दोष

24 घंटे में से 20 मिनट के लिए घर की खिड़कियां खोलें।

खिड़की

इस तरह घर की नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकलती है।

नकारात्मकता

शाम को घर के हर कोने में नमक रखें और अगले दिन उसे बाहर फेंक दें, साथ ही घर में नमक से पोछा लगाएं

नमक से पोछा लगाना

एक कटोरी में पानी को 4-5 घंटे धूप में रखें, आम के पत्ते से घर में छिड़कें।

सूरज की रोशनी

अगर घर में शंख है तो उसमें जल भरकर घर में छिड़कें।

शंख से जल

सुबह और शाम घर में घी का दीपक जलाने से सकारात्मकता आती है।

घी का दीपक

बदबू वाला यह फूल होता है गार्डन की शान