नाखून पर ये निशान
10 बीमारियों
का है संकेत
By - Simran Singh
Image Source:- Social Media
नाखूनों पर मध्य या गहरी रंग की लंबी लकीरें शरीर में विटामिन बी12, डी की कमी है
मीडियम या डार्क लाइंस
शरीर में जिंक की कमी से ये होता है
छोटी सफेद लाइन या धब्बे
बायोटीन और कैल्शियम की कमी से इस तरह के लक्षण दिखते है।
नाखूनों का टूटना
फंगल इंफेक्शन के संकेत के साथ ज्यादा धुम्रपान के कारण नाखून पीले होते है।
पीले नाखून
व्यक्ति को लिवर और किडनी संबंधी दिक्कतें हैं
सफेद नाखून
नाखून एकदम से फूले हुए दिखने लगें मतलब रक्त में पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं है।
क्लब्ड नाखून
स्किन संबंधी दिक्कतें या एग्जेमा
दबे हुए या डेंट वाले नाखून
ऑक्सीजन की कमी
नीले या पर्पल नाखून
Mobile की आदत से शरीर को लगेगी ये बीमारी
देखने के लिए क्लिक करें