By -Deepika Pal

Image Source: Freepik

सर्दियों में इन फ्रेगरेंस से महक उठेगा घर, आज ही लगाएं

www.navbharatlive.com

सर्दियों में घर के अंदर वुड और स्मोक्ड खुशबू सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. आप इन फ्रेग्रेंस का इस्तेमाल कैंडल्स, डिफ्यूज़र या एयर फ्रेशनर में कर सकते हैं.

रूम फ्रेशनर

इसकी क्रीमी, सॉफ्ट फ्रेगरेंस एक आरामदायक एटमॉस्फियर बनाती है, जो सर्द रातों के दौरान मन को शांत कर सकती है।

चंदन

वेनिला होम फ्रेगरेंस का एक क्लासिक विकल्प हो सकता है. इस भीनी-भीनी खुशबू घर के माहौल को खुशनुमा बना सकती है।

वेनिला

ये दोनों हर्ब्स घर में ठंड को महसूस करने से रोकते हैं और ताजगी का अहसास कराते हैं।

सेज और रोजमेरी

गुलाब, चमेलीऔर लैवेंडर से भी पूरा घर महक सकता है। इन फूलों की खुशबू न केवल घर को ताजगी देती है, बल्कि मानसिक शांति और सुकून भी प्रदान करती है.

फ्लोरल सेंट

थोड़ी स्पाइसी खुशबू के लिए आप पेपरमिंट और सिट्रस के एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

एसेंशियल ऑयल

इन फ्रेगरेंस से न केवल पूरा घर महक उठता है बल्कि इनकी हल्की खुशबू से मूड भी हैप्पी रहता है.।

महकेगा घऱ

दिमाग में छुपा होता मेमोरी वाला बॉक्स,जानिए इसके खास फायदे