navbharatlive.com

15 अगस्त को भारत के अलावा ये पांच देश भी मनाते हैं Independence Day

By - Abhishek Singh

Published  August 13, 2024

All Photo Credit - Social Media

संयुक्त कोरिया को 15 अगस्त 1945 को जपान से आजादी मिली थी।

कोरिया

आजादी के तीन साल बाद कोरिया दो भागों में बंट गया

बंटवारा

अफ्रीकी देश कांगो भी 15 अगस्त को आजाद हुआ था।

कॉन्गो

वर्ष 1960 में कांगो को फ्रांस से स्वतंत्रता मिली थी। 

1960

बहरीन को भी 15 अगस्त को ही आजाद हुआ था।

बहरीन

15 अगस्त 1971 को ब्रिटेन से मुक्ति मिली थी।

ब्रिटेन से आज़ादी

भारत की तरह लिकटेंस्टीन भी 15 अगस्त को स्वतंत्र हुआ था।

लिकटेंस्टीन

साल 1866 में लिकटेंस्टीन जर्मनी के कब्जे से मुक्त हुआ था।

जर्मनी से मुक्ति

तेरी मिट्टी से लेकर रंग दे बसंती तक, 15 अगस्त को सुनें देशभक्ति के ये गाने