By - Simran Singh

Image Source: Freepik

भुना हुआ हरा अमरूद खाने से सर्दियों में छूमंतर हो जाएंगी ये बीमारियाँ।

www.navbharatlive.com

सर्दियों के मौसम में हरे और पीले अमरूद सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।

अमरूद

अमरूद सिर्फ स्वादिष्ट ही नहीं होता, इसमें कई पोषक तत्व भी होते हैं।

पोषक तत्व

इसमें कैल्शियम, विटामिन, मिनरल जैसी कई चीजें होती हैं।

इसमें क्या-क्या होता है

क्या आप जानते हैं कि भुने हुए अमरूद खाने से शरीर की कई बीमारियों से राहत मिलती है।

भुना हुआ अमरूद

अगर आपको सर्दी और खांसी आसानी से हो जाती है, तो भुने हुए अमरूद फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

सर्दी और खांसी

अगर आपको भूख न लगने की समस्या है, तो भुने हुए अमरूद से आपको इसमें राहत मिलेगी।

भूख बढ़ाए

भुने हुए अमरूद पेट दर्द, गैस की समस्या के लिए अच्छे होते हैं।

पेट दर्द

भुने हुए अमरूद को ऊर्जा का बहुत अच्छा स्रोत माना जाता है।

ऊर्जा का स्रोत

हरे अमरूद को गैस पर भून लें और जब इसका ऊपरी हिस्सा काला हो जाए, तो इसे हल्का ठंडा होने दें और काले नमक के साथ खाएं।

कैसे खाएं

कौन थी मुग़ल सम्राट औरंगज़ेब की पत्नी?