शरीर में होने वाले ये बदलाव देते हैं स्ट्रेस का संकेत

2nd May 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

आजकल के समय में घर और ऑफिस के बढ़ते प्रेशर की वजह से स्ट्रेस होना आम बात हो गई है।

स्ट्रसफुल लाइफ

Image Source:Freepik

लेकिन लंबे समय तक स्ट्रेस होने से व्यक्ति डिप्रेशन में जा सकता है जो सेहत के लिए सही नहीं होता है।

डिप्रेशन

Image Source:Freepik

ऐसे में हम कुछ संकेत स्ट्रेस की ओर इशारा करते हैं उन्हें इग्नोर नहीं करना चाहिए। यह दिक्कत पैदा कर सकते हैं।

स्ट्रेस के संकेत

Image Source:Freepik

अगर हम बिना वजह हद से ज्यादा खाना खा रहे हैं तो यह संकेत स्ट्रेस की तरफ इशारा हो सकता है।

ज्यादा खाना

Image Source:Freepik

एक्सपर्ट के मुताबिक अगर सिर में बिना किसी वजह से लगातार दर्द हो रहा है तो यह स्ट्रेस हो सकता है।

सिर दर्द

Image Source:Freepik

जिन लोगों को बार बार बीमार होने की समस्या रहती है उनकी इम्यूनिटी वीक होती है। यह स्ट्रेस को जन्म दे सकता है।

इन्यूनिटी वीक

Image Source:Freepik

स्ट्रेस का असर हमारे स्किन पर भी पड़ सकता है। अगर आपकी स्किन रूखी है और उसमें खुजली हो रही है तो अलर्ट हो जाएं।

स्किन पर प्रभाव

Image Source:Freepik

वजन का कम या ज्यादा होना भी स्ट्रेस का संकेत हो सकता है। इसे भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

वजन में अंतर

Image Source:Freepik