बॉलीवुड के बारिश के ये गाने सुनकर हो जाएंगे रोमांटिक, तन-मन में लगा देंगे आग!
फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' का गाना 'ये मौसम की बारिश, ये बारिश का पानी, ये पानी की बूंदे, तुझे ही तो ढूंढे।' इस गाने से बेहतर और कोई गाना इस मौसम के लिए परफेक्ट नहीं हो सकता।
Photo: Social Media
अनुराग बासु की फिल्म 'लाइफ इन मेट्रो' का गाना 'ओ मेरी जान' बारिश में रोमांटिक होने वालों के लिए एक अच्छी चॉइस है।
Photo: Social Media
'इस दर्द-ए-दिल की सिफारिश अब कर दे कोई यहां कि मिल जाए इसे वो बारिश जो भिगा दे पूरी तरह', यारियां का ये रोमांटिक रेन ट्रैक एक ऐसा गाना है जिसे सुनते हुए आप कभी नहीं थकेंगे, ये गाना यकीनन हर दिल को छू जाता है.
Photo: Social Media
राज कपूर और नरगिस का गाना 'प्यार हुआ इकरार हुआ' आज भी बारिश का सबसे बेहतरीन गाना माना जाता है।
Photo: Social Media
यह एक रोमांटिक गाना है, जिसे सुनकर आपका भी बारिश में भीगने का मन करेगा। इस गाने को आप जितनी बार भी सुनेंगे आपको इससे प्यार हो जाएगा।
Photo: Social Media
'बड़े अच्छे लगते हैं, ये धरती, ये नदिया, ये रैना और? और तुम।' ये गाना आज भी लोगों के दिलों में बसता है। इस गाने में एक गहरा सुकून है जिसे रिमझीम फुहारों के बीच सुनने का एक अलग ही मजा है।
Photo: Social Media
'आज रपट जाए' गाना सुनने के बाद दिल में एक अनजानी सी भावना उमड़ने लगती है, जो आपको रोमांस के साथ नाचने पर मजबूर कर देगा।