By: Deepika Pal
NavBharat Live Desk
शिवलिंग पर जल चढ़ाने का महत्व होता है तो वहीं पर सेहत को भी इसके चमत्कारी फायदे मिलते है।
All Source:Freepik
शिवलिंग पर चढ़े जल को अपने आंखों पर लगाने से आपकी दृष्टि पवित्र और तेजस्वी हो जाती है।
शिवलिंग पर चढ़े जल को माथे पर लगाने से चित्र शांत और बुद्धि निर्मल हो जाती है।
जलाभिषेक के बाद गिरने वाले जल को कंठ या गले पर लगाने से वाणी में मधुरता और प्रभाव आता है
शिवलिंग पर चढ़े हुए जल को अपने शरीर पर छिड़कने से नवग्रह के बुरे प्रभाव से छुटकारा मिलता है
शिवलिंग पर चढ़ा हुआ जल चमत्कारी होता है. उसके स्पर्श मात्र से परम सुख के अनुभूति होती है
पवित्र माह में भोलेनाथ पर किए गए जलाभिषेक से विशेष कृपा प्राप्त होती है