दुख में ये जानवर कर लेते है सुसाइड

By - Simran Singh

Image Source:- Freepik

क्या आप जानते हैं कि सिर्फ इंसान ही नहीं, जानवर भी सुसाइड करते हैं।

जनवरों का सुसाइड

जानवरों के जीवन में भी ऐसे पल आते है जिसमें वह आत्महत्या करने के बारें में सोचते है।

कौन से जानवर

रिसर्च में पाया गया है कि कुत्ते जब परेशान हो तो वो आत्महत्या कर लेते हैं। ऐसा तब होता है जब कुत्ते का मालिक मर जाए।

कुत्ता

व्हेल्स और डॉल्फिन भी परेशान होकर आत्महत्या करती है। जिसमें वह तट पर आ कर सांस रोक लेती है।

व्हेल और डॉल्फिन

चूहा जब बीमार या अकेला हो तो वो खुद को नुकसान पहुंचाता है। 

चूहा

सुअर आत्महत्या खरने के लिए खुद को दीवार पर मारता हैं या कोई चीज से खुद को नुकसान पहुंचाता हैं। 

सूअर