इस कारण से भगवान गणेश को नहीं चढ़ाई जाती तुलसी

By - Simran Singh

Image Source:- Freepik

गणेश जी को भोग में मोदक, लड्डुओं, दूर्वा, साबुत सुपारी, साबुत हल्‍दी और जनेऊ अर्पित करते है लेकिन तुलसी नहीं 

भोग

हिंदू धर्म में तुलसी को बेहद पवित्र और पूजनीय माना गया है।

पवित्र

गणेश जी की पूजा में तुलसी वर्जित होती है।

वर्जित

कथा में एक बार गणेशजी गंगा नदी के किनारे तपस्या कर रहे थे। तभी तीर्थ यात्रा पर तुलसी गंगा के तट पर पहुंचीं।

कथा

गणेश जी के इस रूप पर तुलसी जी मोहित हो गई और वह श्रीगणेश से विवाह करना चाहती थी।

मोहित

गणेश जी ने यह कहकर तुलसी जी का प्रस्‍ताव ठुकरा दिया कि वे ब्रह्मचारी हैं।

ब्रह्मचारी 

विवाह प्रस्‍ताव ठुकराने के बाद नाराज तुलसी ने गणेशजी को शाप में दो विवाह दे दिए।

शाप

श्री गणेश ने भी तुलसी को शाप दिया कि उनका विवाह एक असुर से होगा। साथ ही वो कभी गणेश की पूजा में नहीं होगी।

गणेश का शाप