By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
बॉलीवुड के कई स्टार्स हैं जो कभी चेन स्मोकर हुआ करते थे लेकिन फिर किसी ने बीवी बच्चों के लिए तो किसी ने हेल्थ की खातिर सिगरेट से हमेशा के लिए तौबा कर ली।
शाहरुख खान ने हाल ही में अनाउंस किया है कि वे स्मोकिंग छोड़ चुके हैं। अब वो सिगरेट को हाथ तक नहीं लगाते।
सैफ अली खान ने 2007 में स्वास्थ्य खराब होने के बाद अपनी स्मोकिंग की आदत छोड़ दी थी। उस समय उन्हें सीने में दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
एक समय चेन स्मोकर रहे सलमान खान ने 2012 में ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया का इलाज कराने के बाद सिगरेट छोड़ने का फैसला किया था।
उनकी बेटी निसा, उनकी पत्नी काजोल की जिद और पब्लिक प्लेक पर स्मोकिंग करने पर जुर्माने की धमकी ने उन्हें ये आदत छोड़ने पर मजबूर किया।
बॉलीवुड के मिस्टर फरफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने बच्चों जुनैद खान और इरा खान की जिद के बाद अपनी स्मोकिंग की हैबिट को कम करने का फैसला किया था।
रणबीर कपूर की स्मोकिंग के खिलाफ जर्नी 2011 में उस समय शुरू हुई। अनुराग बसु ने उनसे बर्फी के सेट पर स्मोक न करने की शर्त रखी थी।
यह 2019 की बात है जब ऋतिक रोशन कई फेल अटैम्प्ट के बाद आखिरकार अपनी बुरी आदतों से आगे बढ़ने में कामयाब रहे थे।