By - Simran Singh
Image Source: Freepik
समुद्री स्क्वर्ट और जेलीफिश के अलावा स्पंज भी बिना दिमाग वाला समुद्री जीव है।
इन को आम तौर पर समुद्र में पाया जाता है।
मशरूम की तरह दिखने वाली इस मछली के पास न तो आंखें हैं और न ही दिल और दिमाग।
इस जीव के पास दिमाग नहीं होता है लेकिन फिर भी ये जिंदा रहते है।
इसमें दिमाग नहीं होता है। हालांकि, कोक्वीना क्लैम के पास गुर्दे, पेट, मुंह, नर्वस सिस्टम और धड़कता हुआ दिल होता है।
ये समुद्र के किनारे पर मिल जाते है।