IPL 2024 के बाद जून में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। जिसके लिए सेलेक्टर्स टीम बनाने के लिए आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नज़र रखेंगे।
ऐसे में अब सेलेक्टर्स के सामने विकेटकीपर चुनने की बड़ी चुनौती है। ऐसे में 5 खिलाड़ियों पर सभी नज़र रहेगी।
जिसमें से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल हैं, जो LSG के कप्तान भी हैं। वह एक शानदार विकेटकीपर हैं, जो फ़िलहाल चोटिल हैं।
दूसरे नंबर पर नाम ऋषभ पंत का आता है, जो दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के हैं। वह लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं।
जितेश शर्मा भी इस लिस्ट में शुमार हैं। वह IPL में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा हैं। इनके पास इतना एक्सपीरियंस नहीं लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन दिखा सकते हैं।
मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर ईशान किशन पर भी सेलेक्टर्स अपनी नज़र बनाए रख सकते हैं।
संजू सैमसन भी बेहतरीन विकेटकीपर हैं। IPL में अच्छा प्रदर्शन करके वह टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।