जीभ के ये 5 बदलाव देते हैं गंभीर बीमारियों के संकेत

5  May 2025

By: Deepika Pal

NavBharat Live Desk

 जीभ पर ऐसे 5 बदलाव नजर आते हैं इसके जरिए आप खतरनाक बीमारियों के बारे में जान सकते है।

जीभ से जानें बीमारी

Image Source: freepik

 जुबान की सतह काली और बालों जैसी दिखे, तो यह “ब्लैक हेयरी टंग” के नाम से जानी जाती हैं, ओरल हाइजीन पर जरूर ध्यान दें।

ब्लैक हेयरी टंग

Image Source:Freepik

अगर जीभ आपकी लाल, चिकनी या थोड़ी उभरी हुई नजर आए तो यह कैंसर बीमारी की ओर इशारा करता है। इसकी डॉक्टरी जांच जरूरी होती है।

एरिथ्रोप्लाकिया

Image Source: Freepik

अगर जीभ आपकी चिकनी, चमकदार और गंजे जैसी नजर आए तो, यह आयरन, फोलेट की कमी से होता है और एनीमिया का कारण बनता है।

“एट्रोफिक ग्लोसाइटिस”

Image Source: Freepik

  जीभ पर हल्की दरारें या गहरी दरारें नजर आए तो यह ऑटोइम्यून बीमारियों का संकेत होता है। डॉक्टरी जांच जरूरी होती है। 

 “फिशर्ड टंग”

Image Source: Freepik

 जीभ पर सफेद परत या धब्बे होना इस बीमारी का कारण है। ल्यूकोप्लाकिया की स्थितियों या गंभीर स्थिति का संकेत हो सकता है।

“ओरल थ्रश"

Image Source: Instagram

जीभ को साफ रखने के अलावा हमें हेल्दी डाइट भी लेना चाहिए। ऐसा करने से कई गंभीर बीमारियों का खतरा टलता है।

हेल्दी डाइट

Image Source: Instagram