By: Deepika Pal
NavBharat Live Desk
जीभ पर ऐसे 5 बदलाव नजर आते हैं इसके जरिए आप खतरनाक बीमारियों के बारे में जान सकते है।
Image Source: freepik
जुबान की सतह काली और बालों जैसी दिखे, तो यह “ब्लैक हेयरी टंग” के नाम से जानी जाती हैं, ओरल हाइजीन पर जरूर ध्यान दें।
Image Source:Freepik
अगर जीभ आपकी लाल, चिकनी या थोड़ी उभरी हुई नजर आए तो यह कैंसर बीमारी की ओर इशारा करता है। इसकी डॉक्टरी जांच जरूरी होती है।
Image Source: Freepik
अगर जीभ आपकी चिकनी, चमकदार और गंजे जैसी नजर आए तो, यह आयरन, फोलेट की कमी से होता है और एनीमिया का कारण बनता है।
Image Source: Freepik
जीभ पर हल्की दरारें या गहरी दरारें नजर आए तो यह ऑटोइम्यून बीमारियों का संकेत होता है। डॉक्टरी जांच जरूरी होती है।
Image Source: Freepik
जीभ पर सफेद परत या धब्बे होना इस बीमारी का कारण है। ल्यूकोप्लाकिया की स्थितियों या गंभीर स्थिति का संकेत हो सकता है।
Image Source: Instagram
जीभ को साफ रखने के अलावा हमें हेल्दी डाइट भी लेना चाहिए। ऐसा करने से कई गंभीर बीमारियों का खतरा टलता है।
Image Source: Instagram