जंग के हालत में काम आएगी ये 10 चीजें, नहीं होती कभी खराब

8 May 2025

By: Deepika Pal

NavBharat Live Desk

अगर जंग के हालत बनते हैं तो घर पर ही इन 10 खाने की चीजों को स्टोर कर सकते हैं जो लंबे समय तक खराब नहीं होती हैं।

लंबी वैलिडिटी

Image Source: freepik

इसमें पानी काफी कम होता है, जिससे इसमें फंगस और बैक्टीरिया लगने का खतरा कम होता है।

शहद

Image Source:Freepik

चीनी यानि शक्कर को भी आप 3 महीने तक आराम से स्टोर करके रख सकते हैं इसमें भी कम पानी होता है।

चीनी

Image Source: Freepik

हर घर में नमक को लंबे समय तक इस्तेमाल करते है जो कभी भी खराब नहीं होता है। साथ ही फंगस या बैक्टीरिया नहीं पनप पाते है।

नमक

Image Source: Freepik

  एक ड्राई फूड प्रोडक्ट है, जिसमें नमी काफी होती है. यही वजह है कि ये जल्दी खराब नहीं होती है। सूखी जगह इसके लिए बेस्ट है।

कॉफी

Image Source: Freepik

अगर आप कुछ सूखी दालों को धूप में सुखाकर कंटेनर में रखते हैं तो इनकी शेल्फ लाइफ बढ़ जाती है।

दालें

Image Source: Instagram

आमतौर पर चावल 1-2 महीने तक आराम स्टोर किया जा सकता है। इसमें कीड़े ना हो इसके लिए नीम के पत्ते या लौंग रखें।

चावल

Image Source: Instagram

ड्राई फ्रूट्स सूखे होते हैं, इनमें नमी और पानी कम होता है। इसे 3-4 महीने तक स्टोर करके रख सकते हैं।

 ड्राई फ्रूट्स

Image Source: Instagram

 इसमें कम नमी होती है और कोकोआ की मात्रा ज्यादा होती है।कोकोआ में मौजूद तत्व बैक्टीरिया को पनपने से रोकते हैं।

डार्क चॉकलेट

Image Source: Instagram

  यह पाउडर जल्दी खराब नहीं होता है। दूध पाउडर बनाने से पहले पाश्चराइजेशन किया जाता है जो बैक्टीरिया खत्म करता है।

 मिल्क पाउडर

Image Source: Instagram

  ये जल्दी इसलिए खराब नहीं होता है क्योंकि इसमें डाला गया नमक और तेल प्रिजर्वेटिव की तरह काम करते हैं।

अचार

Image Source: Instagram