5 सबसे महंगी चाय जिसके बारें में नहीं जानते होगे आप

23 Aug 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

उत्पत्ति: चीन के फुजियान प्रांत के वूई पहाड़ों में उगाई जाती है। कीमत: लगभग 9 करोड़ रुपये प्रति किलोग्राम। 

दा-होंग-पाओ-टी

All Source: Freepik

 इसे चीन की “राष्ट्रीय धरोहर चाय” भी कहा जाता है और यह बेहद दुर्लभ है।

विशेषता

उत्पत्ति: चीन। कीमत: करीब 57 लाख रुपये प्रति किलोग्राम। 

पांडा डंग टी

इस चाय को पांडा के गोबर से बनी खाद से उगाया जाता है, जिससे यह प्राकृतिक पोषक तत्वों से भरपूर होती है।

विशेषता

उत्पत्ति: सिंगापुर। कीमत: लगभग 6 लाख रुपये प्रति किलोग्राम। 

यलो गोल्ड बड्स टी

इस चाय की पत्तियों पर 24 कैरेट गोल्ड फ्लेक्स का छिड़काव किया जाता है, जो इसे और भी खास बनाता है।

विशेषता

उत्पत्ति: चीन। कीमत: लगभग 2.3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम। 

तैगुआनइन टी

यह चाय ब्लैक और ग्रीन टी के मिश्रण से बनती है और इसका नाम बौद्ध गुरु तैगुआनइन के नाम पर रखा गया है।

विशेषता

उत्पत्ति: ब्रिटेन। कीमत: करीब 9 लाख रुपये प्रति किलोग्राम।

पीजी टिप्स डायमंड टी बैग

इस टी बैग में 280 असली हीरे जड़े होते हैं। इसे बनाने में लगभग 3 महीने का समय लगता है।

विशेषता

क्या आप जानते है नीलकमल का रहस्यमय महत्व और कहानियां