By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
उत्पत्ति: चीन के फुजियान प्रांत के वूई पहाड़ों में उगाई जाती है। कीमत: लगभग 9 करोड़ रुपये प्रति किलोग्राम।
All Source: Freepik
इसे चीन की “राष्ट्रीय धरोहर चाय” भी कहा जाता है और यह बेहद दुर्लभ है।
उत्पत्ति: चीन। कीमत: करीब 57 लाख रुपये प्रति किलोग्राम।
इस चाय को पांडा के गोबर से बनी खाद से उगाया जाता है, जिससे यह प्राकृतिक पोषक तत्वों से भरपूर होती है।
उत्पत्ति: सिंगापुर। कीमत: लगभग 6 लाख रुपये प्रति किलोग्राम।
इस चाय की पत्तियों पर 24 कैरेट गोल्ड फ्लेक्स का छिड़काव किया जाता है, जो इसे और भी खास बनाता है।
उत्पत्ति: चीन। कीमत: लगभग 2.3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम।
यह चाय ब्लैक और ग्रीन टी के मिश्रण से बनती है और इसका नाम बौद्ध गुरु तैगुआनइन के नाम पर रखा गया है।
उत्पत्ति: ब्रिटेन। कीमत: करीब 9 लाख रुपये प्रति किलोग्राम।
इस टी बैग में 280 असली हीरे जड़े होते हैं। इसे बनाने में लगभग 3 महीने का समय लगता है।