By - Simran Singh

Image Source: Freepik

रहस्यंय किला

देश में एक ऐसा भी रहस्यमय किला है जिसका इतिहास डरावना है।

गुजरात के कच्छ में रोहा किले के इतिहास बेहद डरावना है।

गुजरात

ये किला भुज से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर है।

भुज से दूर

रोहा किला नखत्राना तालुका में मौजूद है इस किले से लगते हुए रोहा गांव है।

रोहा गांव

इस किले पर जब अल्लउद्दीन ने आक्रमण किया तब 120 राजकुमारियों ने जौहर किया था।

120 राजकुमारियां

उमरकोट शाही परिवार के वंशज ने अपने भाई को मारने के लिए अलाउद्दीन खिलजी से मदद मांगी थी।

उमरकोट शाही परिवार

अलाउद्दीन खिलजी भी उनकी मदद करने और उन्हें राजा बनाने के लिए तैयार हुए।

अलाउद्दीन खिलजी

बदले में उसने उमरकोट की राजकुमारी मांग ली।

राजकुमारी

जिसके बाद उमरकोट की सभी राजकुमारियां अब्दासा में भाग गईं और अपनी जान दे दी।

जान दी

छोटे बच्चे रात में क्यों करते हैं परेशान, इन तरीकों का करें