आज की व्यस्त और तनावपूर्ण जीवनशैली में शादी की उम्र

29 July 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

25 से 30 की उम्र तक व्यक्ति करियर की दिशा समझ चुका होता है। आर्थिक आत्मनिर्भरता से शादी के बाद तनाव कम होता है।

करियर स्टेबल होने के बाद शादी 

All Source: Freepik

आज की जिंदगी में भावनात्मक स्थिरता जरूरी है। शादी के लिए 26–32 साल की उम्र आमतौर पर मानसिक रूप से परिपक्व मानी जाती है।

मानसिक परिपक्वता होनी चाहिए

मेडिकल तौर पर 25–35 की उम्र प्रेगनेंसी और फैमिली प्लानिंग के लिए उपयुक्त मानी जाती है। देर से शादी स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं को बढ़ा सकती है।

फिजिकल हेल्थ फैक्टर 

शादी से पहले अपने जीवन के लक्ष्य और साथी से अपेक्षाएं स्पष्ट होनी चाहिए। 28–33 की उम्र तक व्यक्ति रिश्तों को बेहतर समझने लगता है।

लाइफ गोल्स और रिलेशनशिप क्लैरिटी 

सामाजिक दबाव में आकर जल्दबाजी न करें।शादी तब करें जब आप मानसिक, भावनात्मक और आर्थिक रूप से तैयार हों।

शादी सही समय पर सही फैसला

किसी के लिए 25 सही हो सकता है, तो किसी के लिए 35। अपनी परिस्थितियों, प्राथमिकताओं और जिम्मेदारियों को ध्यान में रखकर फैसला लें।

हर किसी की टाइमिंग अलग होती है

आज के समय को देखते हुए जब मन हो तब शादी करना सही रहेगा क्योकि मन अनुसान काम ठीक रहता है।

मन के अनुसार

राखी पर घर में हाथों से बनाएं टेस्टी और हेल्दी मिठाई