By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
आज Google हमारी जिंदगी का हिस्सा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे पहली Google Search क्या थी, इसका जवाब आज भी पक्का नहीं है।
All Source: Pinterest
Google की शुरुआत 1998 में लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने की थी। शुरुआत में यह कोई कंपनी नहीं, बल्कि एक रिसर्च प्रोजेक्ट था।
हैरानी की बात यह है कि Google के पास खुद भी पहली सर्च का आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं है।
शुरुआत में Google आम लोगों के लिए नहीं था। यह सिर्फ डेवलपर्स और रिसर्चर्स द्वारा सिस्टम टेस्ट करने के लिए इस्तेमाल होता था।
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहली सर्च का मकसद सिर्फ यह देखना था कि रिजल्ट कितने तेज़ और सटीक आते हैं।
माना जाता है कि पहली Google Search किसी तकनीकी शब्द या एल्गोरिदम से जुड़ी हो सकती है।
कुछ लोगों का दावा है कि “Stanford University” से जुड़ी जानकारी Google पर पहली बार सर्च की गई थी।
शुरुआती Google इमेज, वीडियो, न्यूज़ सर्च के बिना सिर्फ टेक्स्ट-बेस्ड और बेहद सिंपल था।
भले ही यह साफ नहीं कि पहली सर्च क्या थी, लेकिन उसी एक सर्च ने पूरी इंटरनेट दुनिया की दिशा बदल दी।
आज Google सवालों का जवाब, रास्तों की जानकारी, खबरें, वीडियो सब कुछ बन चुका है और इसकी शुरुआत एक रहस्यमयी सर्च से हुई थी।