By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
लैपटॉप हो या मोबाइल, आज के समय में WiFi के बिना काम अधूरा लगता है। घर, ऑफिस या कैफे हर जगह WiFi हमारी ज़िंदगी का हिस्सा बन चुका है।
All Source: Pinterest
अक्सर लोग WiFi का इस्तेमाल तो करते हैं, लेकिन इसकी फुल-फॉर्म क्या है, यह बहुत कम लोगों को पता होती है।
WiFi की फुल-फॉर्म Wireless Fidelity होती है। हालांकि आज के समय में WiFi को एक ब्रांड नाम की तरह इस्तेमाल किया जाता है।
WiFi एक वायरलेस नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी है, जो रेडियो फ्रीक्वेंसी की मदद से बिना तार के इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध कराती है।
WiFi राउटर इंटरनेट सिग्नल को रेडियो वेव्स में बदल देता है। यही सिग्नल आपके मोबाइल, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी तक पहुंचता है।
तेज़ और सुरक्षित इंटरनेट के लिए हमेशा अपने WiFi पर मजबूत पासवर्ड लगाएं, ताकि कोई अनजान व्यक्ति इसका गलत इस्तेमाल न कर सके।
डुअल बैंड WiFi का मतलब है कि आपका फोन या राउटर 2.4GHz और 5GHz दोनों नेटवर्क पर काम कर सकता है।
2.4GHz नेटवर्क की रेंज ज़्यादा होती है, लेकिन स्पीड कम मिलती है। 5GHz नेटवर्क की रेंज थोड़ी कम होती है, लेकिन इंटरनेट कहीं ज़्यादा तेज़ चलता है।
अगर वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग या वर्क फ्रॉम होम करते हैं, तो 5GHz बैंड बेहतर विकल्प है।
अब जब आप WiFi की फुल-फॉर्म और काम करने का तरीका जान चुके हैं, तो सही बैंड चुनकर तेज़ और सुरक्षित इंटरनेट का मज़ा लें।