By - Simran Singh

Image Source: Freepik

20 अक्टूबर

रविवार 20 अक्टूबर को करवा चौथ का त्योहार है।

सारा दिन बिना कुछ खाए पिए रहने से हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है।

सेहत

करवा चौथ का व्रत रखने से पहले और बाद कुछ टिप्स को फॉलो जरूर करें।

एक्सपर्ट

करवा चौथ के व्रत में सरगी के नट्स खाएं जिससे हेल्दी फैट मिलेगे।

नट्स खाएं

सरगी में फाइबर से भरपूर फलों को खाएं।

फल

व्रत में सुबह के समय प्रोटीन वाली डाइट को शामिल करें।

प्रोटीन

सरगी के दौरान पर्याप्त मात्रा में पानी पी लें।

हाइड्रेट

वास्तु के अनुसार न करें ये काम?