By - Simran Singh
Image Source: Freepik
घर से बाहर जरूरी काम के लिए जाने वाले व्यक्ति को पीछे से न टोके।
संध्याकाल में दही, चीनी, नमक या चावल नहीं देना चाहिए। इससे बुरी शक्तियां हावी होती है।
भगवान के पास भोग को 10 मिनट के बाद हटा लें।
अगर कोई आपको सफेद मिठाई,लौंग या पान भेंट करें तो उसे ग्रहण करने से बचें
घर से निकालते समय अपने कार्यों को किसी से साझा न करें।
किसी काम से निकलते समय दूध को ग्रहण न करें।
खाने की थाली में जूठन न छोड़ें इससे अन्नपूर्णा देवी नाराज होती है।
मंदिर से आने के बाद पैरों को न धोए ये शुभ नहीं होता।
सुबह उठते ही शीशे में देखने से दिन खराब होता है।