टूटे बर्तन में खाने का नुकसान

10 Oct 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

टूटे बर्तन के किनारे खुरदरे होते हैं, जिनमें गंदगी और बैक्टीरिया आसानी से जमा हो जाते हैं। इससे फूड इन्फेक्शन या पेट की समस्या हो सकती है।

All Source: Freepik

संक्रमण का खतरा बढ़ता है

टूटे हिस्सों से मुंह, जीभ या हाथ कट सकते हैं, जिससे घाव और दर्द हो सकता है।

कटने का डर रहता है 

अगर बर्तन सिरेमिक या कोटेड है तो दरारों से उसमें मौजूद केमिकल्स या ग्लेज़ खाने में मिल सकते हैं, जो शरीर के लिए हानिकारक हैं।

केमिकल्स का रिसाव

दरारों में जमी पुरानी गंदगी या तेल खाने के स्वाद को बिगाड़ सकती है और स्वास्थ्य के लिए भी नुकसानदेह होती है।

भोजन का स्वाद और गुणवत्ता खराब

वास्तु और परंपरागत मान्यताओं के अनुसार टूटे बर्तनों में भोजन करना नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है और घर में अशांति लाता है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार अशुभ

दरारों में पनपे जीवाणु खाने के साथ पेट में पहुंचकर गैस, एसिडिटी और संक्रमण का कारण बन सकते हैं।

पाचन तंत्र पर असर

टूटा बर्तन कभी पूरी तरह साफ नहीं हो पाता, जिससे उसमें खाना रखना असुरक्षित हो जाता है।

साफ करना मुश्किल

डॉक्टर और हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि फूड सेफ्टी के लिहाज से टूटा हुआ बर्तन तुरंत फेंक देना चाहिए।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह

मौसम बदलते ही फटने लगते हैं होठ? जानिए असरदार उपाय