By - Simran Singh

Image Source: Freepik

झाड़ू का महत्व

गलत दिशा में झाड़ू रखने से वास्तु दोष, धन की कमी होता है और लक्ष्मी नाराज होती है।

झाड़ू को हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में रखने से धन और समृद्धि की देवी लक्ष्मी से जुड़ा है।

इस दिशा

उत्तर-पूर्व दिशा में झाड़ू रखने से सकारात्मक ऊर्जा, धन लाभ होता है।

पैसे की कमी

दक्षिण-पश्चिम दिशा यमराज से जुड़ी है और यहां झाड़ू रखने से नकारात्मक ऊर्जा, धन की हानि होती है।

यमराज की दिशा

झाड़ू को कभी भी उल्टा या तिरछा नहीं रखना चाहिए। उसे कोने में छिपाकर रखे ताकि मेहमानों को दिखाई न दें।

इस तरह रखें झाड़ू

झाड़ू का पैर से लगाना अशुभ होता है और टूटी हुई झाड़ू को घर में नहीं रखनी चाहिए

टूटी झाड़ू

झाड़ू सही दिशा में रखने से सुख-शांति और समृद्धि आती है। 

समृद्धि

चावल के पानी से बनाए चमत्कारी चीज