By - Simran Singh
Image Source: Freepik
उबले हुए चावलों का पानी एक हफ्ते तक फ्रिज में रखा जा सकता हैं।
चावल के पानी को 10 मिनट स्कैल्प से लेकर बालों के एंड तक लगाएं। इसके बाद हेयर वॉश करें।
स्किन पर चावल के पानी को फेस वॉश या फिर टोनर की तरह लगाएं और 10 मिनट बाद चेहरा धो लें।
चावल का पानी स्टार्च युक्त और अम्लीय होता है, कांच जैसे चिकनी सतहों को साफ करने में इस्तेमाल होता है।
चावल का पानी अगर घर में मौजूद पेड़ और पौधों में डाला जाए तो पेड़-पौधे मुरझाते नहीं है।
चावल के पानी को चेहरे पर लगाने से पहले चावल को अच्छे से साफ करें और 5 से 7 दिन से ज्यादा उसी पानी का उपयोग न करें।