navbharatlive.com

15 अगस्त को सुनें देशभक्ति के ये गाने

By - Sonali Jha

Published August 13, 2024

फिल्म राजी का गाना ये वतन वतन मेरे आबाद रहे आप सुन सकते हैं। 

फिल्म राजी

देश मेरा रंगीला गाना भारत की स्वतंत्रता की सराहना करता है।  

देश मेरा रंगीला

साल 1963 में रिलीज हुआ गाना ऐ मेरे वतन के लोगों को लता मंगेशकर ने गाया है।

ऐ मेरे वतन के लोगों

फिल्म शहीद का गाना मेरा रंग दे बसंती चोला शहीदों के बलिदान को याद दिलाता है। 

मेरा रंग दे बसंती चोला

अनीता ने साल 1986 में सुनील हिंगोरानी से शादी की थी। कपल का एक बेटा शिवम हिंगोरानी हैं। 

कर चले हम फिदा

फिल्म बॉर्डर का गाना संदेशे आते हैं में देश के प्रति सैनिकों के प्रेम को दिखाया गया है। 

संदेशे आते हैं में 

फिल्म केसरी का गाना तेरी मिट्टी में देश के प्रति प्रेम की भावना को दिखाया गया है। 

तेरी मिट्टी

फिल्म दिलजले का गाना मेरा मुल्क मेरा देश देशभक्ति पर आधारित है। 

मेरा मुल्क मेरा देश

अनीता राज ने किया था राज बब्बर संग डेब्यू