अगर आप बाल झड़ने और ना बढ़ने की वजह से परेशान हैं और सोच रही हैं कि अखिर क्या ऐसी चीज है, जो आपके बालों को तेजी से बढ़ने में मदद करेगी तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
आज हम आपको ऐसे घरेलु नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आपको इस समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा।
करी पत्ता है में बीटा कैरोटीन और विटामिन-E होता है। ये पत्ते ऐसे गुणों से भरपूर होते हैं, जो आपके बालों की ग्रोथ को बढ़ावा दे सकते हैं।
ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, यदि आप बालों की डैंड्रफ से परेशान हैं तो ऐसे में आप अपने बालों में करी पत्ते और दही के मिश्रण को लगा सकते हैं।
यदि आप बालों की कंडीशनिंग करना चाहती हैं तो ऐसे में आप मेहंदी के पत्ते में करी पत्ते को मिलाएं और बने मिश्रण में अंडा और नारियल का तेल डालें। अब तैयार मिश्रण को बालों पर लगाएं।
यदि आपके बाल टूटते हैं या आपके बाल बेजान है तो ऐसे में आप नारियल तेल में करी पत्ते को पकाएं और बने मिश्रण को प्रभावित स्थान पर लगाएं।
बालों की ग्रोथ को बढ़ाना चाहते हैं, तो ऐसे में आप मेथी की पत्तियां, एक आंवला और एक मुट्ठी करी पत्ते को मिक्स करके पेस्ट बनाएं और बने मिश्रण को 30 से 40 मिनट के लिए अपने बालों में लगाएं।
ये आसान सी रेमेडी आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगी। एक बार जरूर आजमाकर देखें।