घर से आसानी से शुरू कर सकते है ये बिजनेस

05 Aug 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

छोटी मशीन किराए पर लेकर या मैनुअल तरीके से शुरू किया जा सकता है। शुरुआत में कम लागत, मार्केट में डिमांड ज़्यादा।

पेपर कप/प्लेट बनाने का काम

All Source: Freepik

मिठाई, नमकीन, बेकिंग प्रोडक्ट्स घर से बनाकर ऑनलाइन या लोकल मार्केट में बेच सकते हैं।

होममेड चॉकलेट या स्नैक्स बिज़नेस

लैपटॉप और इंटरनेट से कंटेंट राइटिंग, ब्लॉगिंग या कॉपीराइटिंग शुरू की जा सकती है। कोई इन्वेंट्री या दुकान की जरूरत नहीं।

फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग / ब्लॉगिंग

वीडियो या रील्स के माध्यम से कमाई करें। ₹10,000 में बेसिक माइक, रिंग लाइट और मोबाइल स्टैंड आ जाएगा।

यूट्यूब चैनल या इंस्टाग्राम पेज शुरू करें

थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म (जैसे: Printrove, Qikink) के साथ काम करके बिना स्टॉक रखे बिज़नेस करें।

टी-शर्ट प्रिंटिंग बिज़नेस

हाथ से बने सामान बनाकर लोकल मार्केट या ऑनलाइन (Amazon/Meesho) पर बेच सकते हैं।

ज्वेलरी मेकिंग / राखी / DIY गिफ्ट आइटम

₹10,000 में रॉ मटेरियल लेकर छोटे लेवल पर घर से शुरू कर सकते हैं।

फ्लावर बुके और गिफ्ट पैकिंग सर्विस

ऑनलाइन कोर्स के ज़रिए स्किल सीखें और फ्रीलांसर बनें।

डिजिटल मार्केटिंग / सोशल मीडिया मैनेजमेंट

Canva/Photoshop सीखकर घर से ही क्लाइंट्स के लिए डिज़ाइन बना सकते हैं।

ग्राफिक डिज़ाइनिंग / लोगो मेकिंग सर्विस

स्किल, विषय या भाषा पर पकड़ है तो Zoom/Google Meet से क्लास लेना शुरू करें।

ऑनलाइन ट्यूशन / कोचिंग क्लासेस

बालों के ऑयली को कैसे करें कंट्रोल