By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
ज़्यादा बार बाल धोने से स्कैल्प और ज्यादा तेल बनाने लगता है।
All Source: Freepik
ऑयली स्कैल्प के लिए खासतौर पर बना शैम्पू बेहतर रहता है।
बालों के अलावा स्कैल्प पर कंडीशनर लगाने से चिपचिपाहट बढ़ सकती है।
गर्म पानी स्कैल्प को ड्राय कर देता है जिससे ऑयल प्रोडक्शन बढ़ जाता है।
यह तुरंत तेल को सोख लेता है और बालों को ताज़ा दिखाता है।
हाथ लगाने या ब्रश करने से स्कैल्प का ऑयल पूरे बालों में फैल जाता है।
खान-पान का असर सीधे स्कैल्प और स्किन पर दिखता है। तो इसका ध्यान रखें।
ये हेयर प्रोडक्ट्स स्कैल्प को बैलेंस करते हैं और ऑयल कंट्रोल में मदद करते हैं।
इससे स्कैल्प की सफाई सही होती है और अतिरिक्त तेल हटाता है।
इससे स्कैल्प में पसीना और तेल बनना बढ़ सकता है।