एक्ट्रेस को मिली पुष्पा 2 की 'किसिक' गाने से नई पहचान

By - Sonali Jha

Image Source: Instagram

श्रीलीला बनीं  साउथ सेंसेशन

'पुष्पा 2' का गाना 'किसिक' ने आखिरकार धमाकेदार एंट्री की है। फैंस की उम्मीदों से कहीं ज्यादा शानदार साबित हुआ है।

धमाकेदार एंट्री

'पुष्पा 2' के मेकर्स ने किसिक गाने के लिए साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला को चुना है।

किसिक गाना

अपने शानदार डांस मूव्स और लाजवाब स्क्रीन प्रेजेंस के साथ, श्रीलीला ने दर्शकों को दीवाना बना दिया है। 

शानदार डांस मूव्स 

श्रीलीला ने पहली बार 'गुंटूर कारम' के गाने कुर्ची मदाथापेट्टी में महेश बाबू के साथ अपने जलवे बिखेरे था। 

महेश बाबू

श्रीलीला ने साल 2017 में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म चित्रांगदा से अपने करियर की शुरुआत की थी। 

चित्रांगदा

श्रीलीला ने 2019 में कन्नड़ फिल्म ‘किस’ के साथ बतौर लीड एक्ट्रेस अपने हुनर का परिचय दिया।   

कन्नड़ फिल्म ‘किस’

एक्टर अल्लू अर्जुन ने भी श्रीलीला की तारीफ करते हुए उन्हें 'सुपर हार्डवर्किंग और सुपर क्यूट गर्ल' कहा था। 

श्रीलीला की तारीफ

श्रीलीला न केवल साउथ इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं, बल्कि उनके बॉलीवुड डेब्यू का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बॉलीवुड डेब्यू 

मनोरंजन की खबरें