YouTube को टक्कर देने आ रहा है Spotify, नए फीचर्स पर कर रहा है काम!

म्यूजिक सुनने के लिए Spotify एक फेमस प्लेटफार्म है और दुनियाभर के यूजर्स इसे पसंद करते हैं।

Photo: Social Media

स्ट्रीमिंग मीडिया के युग में लोग ऑडियो की तुलना में वीडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं।

Photo: Social Media

इस साल की शुरुआत में, Spotify ने Clip नाम की एक सर्विस कलाकारों के लिए शुरू की थी, जिसमें वे 30 सेकंड की क्लिप ऑडियंस के लिए बना सकते हैं।

Photo: Social Media

कंपनी वीडियो सर्विस को इसलिए भी अपने ऐप पर ला रही है, क्योकि आजकल युवा इसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

Photo: Social Media

यूट्यूब इन दिनों वीडियो स्ट्रीमिंग का एक बड़ा प्लेटफार्म है। स्पॉटिफाई भी अब इस रेस में उतरना चाहता है।

Photo: Social Media

spotify ने युवा पीढ़ी को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए लॉन्ग वीडियो सर्विस को ऐप पर लाने की योजना बना ली है।

Photo: Social Media

ये वीडियो क्रिएटर्स के लिए आमदनी का एक और जरिया बन सकती है। 

Photo: Social Media