बिना इंटरनेट के भारत की इन जगहों पर बिताएं सुकून भरे पल

27th April 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

इंटरनेट के इस जमाने में हर कोई फोन से ही चिपका रहता है। जिसकी वजह से बाहर की खूबसूरती को देख ही नहीं पाता।

इंटरनेट

Image Source:Freepik

लेकिन आज हम आपको ऐसी जगह बताएंगे जहां पर इंटरनेट नहीं पहुंचता है। जहां शहर की चिक चिक नहीं है।

शानदार जगह

Image Source: :Freepik

हिमाचल का शांत और खूबसूरत पर्यटन स्थल जहां पर ट्रैकिंग करके पहुंचा जा सकता है। यहां नेटवर्क नहीं आता है।

खीरगंगा

Image Source: :Freepik

यहां की खूबसूरती में आप इस कदर खो जाएंगे कि फोन या सोशल मीडिया का जरूरत नहीं पड़ेगी।

खूबसूरती

Image Source: :Freepik

उत्तराखंड की यह जगह ट्रेक का स्वर्ग मानी जाती है। यहां से आकाशगंगा को भी देखा जा सकता है।

स्वर्गारोहिणी

Image Source: :Freepik

उत्तराखंड में स्थित फूलों की घाटी की खूबसूरत को शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। यह प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग है।

फूलों की घाटी

Image Source: :Freepik

हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत गांव कल्पा इंटरनेट की दुनिया से दूर है। यहां पर सर्दियों में बहुत मजा आता है।

कल्पा

Image Source: :Freepik

हिमाचल प्रदेश के चितकुल में भी आप फोन को भूल जाएंगे। यह भारत तिब्बत सीमा पर स्थित आखिरी गांव है।

चितकुल

Image Source: :Freepik